Delhi BJP Protest: बंगले के नवीनीकरण को लेकर CM केजरीवाल के आवास के बाहर BJP का अनिश्चितकालीन धरना

Last Updated 01 May 2023 01:55:03 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर करोड़ो खर्च को लेकर हुए विवाद के बाद सोमवार को बीजेपी ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।


केजरीवाल के आवास के बाहर BJP का अनिश्चितकालीन धरना

भाजपा ने मुख्यमंत्री से सिविल लाइंस स्थित 6, फ्लैगस्टाफ रोड के आवास के द्वार आम जनता के लिए खोलने का आग्रह किया ताकि वे खुद उनकी ‘आलीशान जीवनशैली’ को देख सकें, भले ही प्रवेश के लिए टिकट हो।

चांदनी चौक से भाजपा सांसद हर्षवर्धन ने प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करते हुए कहा कि केजरीवाल को अपना ‘बंगला’ आम लोगों के लिए खोलना चाहिए ताकि वे वहां हुए नवीनीकरण का काम देख सकें।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह प्रवेश टिकट जारी करके भी ऐसा कर सकते हैं।

भाजपा केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) पर हमला बोलते हुए आरोप लगा रही है कि मुख्यमंत्री ने 2020-22 के दौरान अपने आधिकारिक आवास के ‘सौंदर्यीकरण’ पर 45 करोड़ रुपये खर्च किए।

भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा था, ‘‘इसमें सबसे शर्मनाक बात यह है कि यह घोटाला ऐसे समय में किया गया जब दिल्ली में कोविड महामारी अपने सबसे भयावह रूप में थी और हर दिन सैकड़ों लोग मर रहे थे।’’

केशवपुरम और चांदनी चौक जिला इकाइयों के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी धरने में हिस्सा लिया।

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment