AAP का डोर-टू-डोर हस्ताक्षर अभियान: गोपाल राय बोले- 10 लाख से ज्यादा Signature इकट्ठा किए

Last Updated 10 Apr 2023 01:44:55 PM IST

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी डोर-टू-डोर अभियान शुरू किया था।


गोपाल राय (फाइल फोटो)

‘आप’ की दिल्ली ईकाई के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि इसके बाद सिसोदिया और जैन की गिरफ्तारी के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र भेजा जाएगा।

पार्टी ने लोगों से हस्ताक्षर इकट्ठा करने के लिए सभी वॉर्ड में पिछले महीने घर-घर अभियान शुरू किया था।

राय ने कहा, “ हमारा लक्ष्य 10 लाख हस्ताक्षर इकट्ठा करना था और हमने इसे रविवार को हासिल कर लिया। अभियान में हमारे जिला प्रभारी, लोकसभा प्रभारी व पार्षद शामिल थे।” उन्होंने दावा किया कि सभी को पता है कि सिसोदिया और जैन ने शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में बदलाव किया है।

राय ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, “ सिसोदिया सरकारी स्कूलों में बदलाव लाए जबकि जैन ने मोहल्ला क्लिनिक का मॉडल दिया। लोग इस बात को लेकर नाराज़ हैं कि उन्हें जेल में रखा गया है।”

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अभियान का समर्थन करने के लिए दिल्ली के लोगों का आभार जताया।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली की आबकारी नीति को बनाने और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। यह नीति रद्द की जा चुकी है। जैन को पिछले साल मई में प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किया था।

दोनों ने फरवरी में दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment