श्रद्धा हत्याकांड: सोमवार को भी नहीं होगा आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट, जानिए क्यों?

Last Updated 21 Nov 2022 04:10:30 PM IST

लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को विश्लेषण परीक्षण सोमवार को नहीं किया जाएगा, भले ही इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


एफएसएल की तरफ से कहा गया कि नार्को टेस्ट से पहले आफताब का पॉलीग्राफिक टेस्ट किया जाना है, जिसके लिए उसकी सहमति की जरूरत है और पुलिस को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।

एफएसएल के सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने कहा, “हम आज आफताब का नार्को परीक्षण नहीं कर रहे हैं।”

एफएसएल में ही सहायक निदेशक पुनीत पुरी ने कहा कि सहमति मिलने पर पॉलीग्राफिक टेस्ट किया जाएगा। “इसके बाद चिकित्सा जांच की जाएगी और इसके बाद ही नार्को परीक्षण किया जाएगा।”

उन्होंने कहा, “10 दिनों के भीतर, नार्को किया जाएगा।”

सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने कहा कि उन्हें नार्को जांच के लिए अनुरोध मिला है “और हमने अपना काम भी शुरू कर दिया है। हमारी निदेशक दीपा वर्मा ने इस मामले को प्राथमिकता से लेने का निर्देश दिया है।”

उन्होंने कहा, “एफएसएल और पुलिस टीम के बीच रविवार को एक बैठक हुई थी और सब कुछ तय हो गया है, लेकिन नार्को जांच से पहले कुछ मापदंडों को पूरा करने की जरूरत है और इसके बारे में पुलिस को सूचित किया गया है। जैसे ही वे उन्हें पूरा करते हैं हम नार्को कर सकते हैं।”

नार्को टेस्ट के बारे में बताते हुए एफएसएल अपराध स्थल (क्राइम सीन) प्रभारी रजनीश गुप्ता ने कहा कि यह एक लंबी प्रक्रिया है जिसमें विभिन्न विषयों जैसे कि चिकित्सक आदि शामिल हैं क्योंकि यह ऑपरेशन थिएटर में किया जाता है।

उन्होंने ‘पीटीआई-’ को बताया, “इसमें एफएसएल, फोटो डिवीजन, नार्को विशेषज्ञ आदि होते हैं, इसलिए सभी टीमें एक साथ काम करती हैं और समन्वय में काम करने के लिए उनकी सहमति भी आवश्यक है। हमारे अधिकारी पहले से ही सभी विभागों के साथ उनकी सहमति लेने के लिए बैठक कर रहे हैं और जब हम इसे प्राप्त करेंगे तो हमारे पास एक तारीख होगी जिसके बारे में हम आपको सूचित करेंगे।”

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment