जेल में सत्येंद्र जैन को 'VIP ट्रीटमेंट' पर BJP का हमला, सिसोदिया का बचाव, कहा- बीमारी का उड़ाया जा रहा मजाक

Last Updated 19 Nov 2022 01:48:48 PM IST

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप नेता सत्येंद्र जैन के मसाज वाले मामले पर बात करते हुए बीजेपी पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया है।


दिल्ली के मंत्री और आप नेता सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल में मसाज कराने की सीसीटीवी फुटेज शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर यहां तिहाड़ जेल से आप के मंत्री सत्येंद्र जैन के वीडियो लीक करने का आरोप लगाया और दावा किया कि रीढ़ की चोट के चलते उनकी फिजियोथेरेपी चल रही है।

मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए, सिसोदिया ने कहा, जैन की रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी, उनकी नस दब गई थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने कहा, उनकी (जैन) दो सर्जरी हुई। डॉक्टर ने डिस्चार्ज होने पर फिजियोथेरेपी की सलाह दी थी और उन वीडियो में उन्हें फिजियोथेरेपी कराते हुए दिखाया गया है।


जैन धनशोधन के एक मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उनकी (जैन) रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी और यहां तक कि उनकी दो सर्जरी भी हुईं। चिकित्सकों ने अस्पताल से छुट्टी दिए जाने पर उन्हें फिजियोथेरेपी की सलाह दी थी और उन वीडियो में वह फिजियोथेरेपी कराते दिख रहे हैं।’’

सिसोदिया ने आगे कहा कि किसी को भी चोट लग सकती है और कोई भी बीमार पड़ सकता है लेकिन भाजपा एक बीमार व्यक्ति के इलाज के सीसीटीवी फुटेज को लीक करके उनका क्रूर मजाक कर रही है।

सिसोदिया ने कहा, किसी देश का प्रधानमंत्री भी बीमार पड़ सकता है। उन्हें भी इलाज की जरूरत पड़ सकती है.

सिसोदिया ने यह भी कहा कि जैन पर झूठा मामला दर्ज किया गया है और भाजपा उनकी बीमारी का मजाक उड़ा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘वे (भाजपा) एमसीडी और गुजरात चुनाव हारने जा रहे हैं तथा इसलिए वे इस तरह के ओछे हथकंडों का सहारा ले रहे हैं। उन्हें दिल्ली में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव मुद्दों पर लड़ना चाहिए।’’

 

गौरव भाटिया ने की सत्येन्द्र जैन को बर्खास्त करने की मांग

इससे पहले दिल्ली की तिहाड़ जेल से सत्येंद्र जैन की मालिश का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर निशाना साधा। गौरव भाटिया और आदेश गुप्ता ने दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जेल के अंदर बन्द अरविंद केजरीवाल के कट्टर ईमानदार मंत्री सतेंद्र जैन द्वारा जेल के अंदर मसाज कराते हुए एक वीडियो को सामने आया है। जितना गुणगान केजरीवाल अपने कट्टर मंत्री सतेंद्र जैन का करते रहे हैं उनके कारनामे उतने ही अजीब है और वह एक-एक करके बाहर आ रहे हैं।

सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वीडियो पर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए गौरव भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी आज देश के लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है। जिस तरह से केजरीवाल ने अपने मंत्रियों को जेल के अंदर मसाज करा रहे हैं और जेल के अंदर वसूली कर रहे हैं, वह बताता है कि केजरीवाल अब अपने ही पुराने वायदों को भूल चुके हैं। उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा करने की शपथ लेने वाले आज कानून को तार-तार कर रहे हैं। केजरीवाल और उनके मंत्री खुद को कानून से ऊपर समझते हैं और उसका ताजा उदाहरण जेल के अंदर से वायरल हो रहा वीडियो है।

गौरव भाटिया ने सवाल करते हुए पूछा कि आम आदमी बनने वाले आखिर जेल के अंदर वीवीआईपी कैसे बन गए। आम आदमी पार्टी आज मसाज पार्टी बन गई है। आज तक अपने मसाज मंत्री को बर्खास्त न करने की आखिर कौन सी मजबूरी है। एक कैदी और आरोपी को कौन सा जेल मसाज देता है। उन्होंने कहा कि जेल के अंदर कोई भेदभाव नहीं होता, इसलिए जेल में कैदी की एक ड्रेस होती है, लेकिन सतेंद्र जैन टीशर्ट में क्यों है? तिहाड़ जेल के अंदर सबूतों को खत्म करने का काम किया जा रहा है, जो सिर्फ केजरीवाल के इशारे पर हो रहा है।

बीजेपी प्रवक्ता भाटिया ने कहा कि लग रहा भ्रष्टाचार की तिजोरी का पासवर्ड महाठग सतेंद्र जैन के पास है और इसलिए केजरीवाल उन्हें सारी सुविधा दे रहे है,ं ताकि उनके राज बाहर न आए। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। स्कूल, मेडिकल सुविधा और कॉलेज देने की बात करने वाले केजरीवाल ने भ्रष्टाचार कर दिल्ली को बर्बाद कर दिया।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार के फंड मैनेजर सतेंद्र जैन पिछले 5 महीनों से जेल के अंदर बंद हैं, लेकिन जो सुविधा केजरीवाल द्वारा जनता को देना चाहिए, वह अपने मैनेजर को जेल के अंदर उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम इंसान की बात करने वाले केजरीवाल आज भ्रष्टाचार में लिप्त अपने खासमखास को जेल में सुविधा इसलिए भी दे रहे हैं, ताकि उनकी काली करतूतें कही सत्येन्द्र जैन किसी और को ना बता दें। जेल के अंदर फोन पर बात, पार्टी करना, मसाज करवाना, गवाहों से मिलने की खुली छूट के साथ कई सारी सुविधाएं जेल के अंदर दिलाई जा रही है।

आदेश गुप्ता ने कहा कि सरकार अपनी है, इसलिए सरकारी सुविधाओं का दुरुपयोग करना केजरीवाल और उनके मंत्री के लिए यह बहुत बड़ी बात नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक ओर जैन जेल के अंदर से ही केजरीवाल के मनी मैनेजर बने हुए हैं और दूसरी ओर भ्रष्टाचार के कामों को फोन पर से अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेल सुपरिंटेंडेंट को बर्खास्त करना दिल्लीवालों के आंखों में धूल झोंकने के बराबर है। वसूली कंपनी पर किसी का ध्यान ना जाए इसके लिए केजरीवाल सरकार की ओर से यह पूरी स्क्रिप्ट लिखी गई है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने उपराज्यपाल को पत्र लिख कर तिहाड़ जेल की व्यवस्था की उच्च स्तरीय जांच की मांग के साथ ही सतेंद्र जैन के जेल कक्ष पर 24 घंटे निगरानी के आदेश की मांग की है।

अंत में आदेश गुप्ता ने मांग की कि जेल के अंदर पांच महीनों से बंद मंत्री सत्येन्द्र जैन को तुरंत बर्खास्त किया जाए और उन पर कार्रवाई की जाए। केजरीवाल के संरक्षण में कानून को ताक पर रखकर जिस तरह से सत्येन्द्र जैन ने जेल का दुरुपयोग किया है, यह दंडनीय अपराध है और इसके लिए उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

 

भाषा/आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment