गृह मंत्रालय ने पीएफआई के दिल्ली में तीन परिसरों को सील करने के आदेश दिए

Last Updated 29 Sep 2022 08:43:32 PM IST

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और उसके सहयोगी संगठनों को प्रतिबंधित करने के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पीएफआई द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे तीन परिसरों को सील करने का आदेश दिया है।


केंद्रीय गृह मंत्रालय

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन में दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोरा को पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत दिल्ली के 3 परिसर जहां गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था, उन्हें सील करने को कहा गया है।

1--एफ-30/1बी, ग्राउंड फ्लोर, जैद अपार्टमेंट, रॉयल होटल के पास, शाहीनबाग, दिल्ली

2--एन-44ए-1, हिलाल हाऊस, ग्राउंड फ्लोर, अबुलफजल एन्क्लेव, जामिया नगर दिल्ली

3--बी-27/2 तीसरी मंजिल ठोककर नं.- 7 जामिया नगर दिल्ली

जानकारी के मुताबिक पीएफआई और उसके सहयोगियों के दिल्ली में मौजूद बैंक खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि गृह मंत्रालय ने ये कहते हुए पीएफआई पर 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया था कि ये संगठन वैश्विक आतंकी संगठनों के साथ संबंध और कई आतंकी मामलों में शामिल रहा है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment