2019 से संसद में 'झोलेवाला फकीर' : महुआ

Last Updated 02 Aug 2022 08:20:27 PM IST

अपने कथित लुई वुइटन बैग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को संसद में बैग पकड़े अपनी सात तस्वीरें ट्वीट कीं।


तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा

ट्विटर पर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा: "2019 से संसद में झोलेवाला फकीर हैं। झोला लेके आए थे, झोला लेके चल पड़ेंगे।"

उनका स्पष्ट कटाक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर था, जिन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खुद को 'फकीर' कहा था।

सोमवार को लोकसभा में मुद्रास्फीति पर चर्चा के दौरान मोइत्रा के अपने महंगे लुई वुइटन बैग को छिपाने के वायरल वीडियो से विवाद खड़ा हो गया।

तृणमूल की काकोली घोष दस्तीदार जब महंगाई पर बोल रही थीं तो उनके ठीक बगल में बैठी मोइत्रा अपना बैग नीचे खिसकाती नजर आईं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके बैग की कीमत 1.5 लाख रुपये से ज्यादा है।

वीडियो के वायरल होने के बाद, नेटिजन्स ने सवाल उठाना शुरू कर दिया कि मूल्य वृद्धि के मुद्दे पर सरकार को घेरने वाला एक विपक्षी सांसद इतना महंगा हैंडबैग कैसे ले जा सकती हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment