दिल्ली में मंकीपॉक्स के दो और संदिग्ध मरीज मिले

Last Updated 02 Aug 2022 08:36:53 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स संक्रमण के दो और संदिग्ध मरीज मिले हैं। दोनों ही संदिग्ध संक्रमित अफ्रीकन मूल के नागरिक हैं।


दिल्ली में मंकीपॉक्स के दो और संदिग्ध मरीज मिले

इन दोनों को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके सैंपल की जांच की जा रही है, जिसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि ये मंकीपॉक्स से संक्रमित हैं या नहीं।
दिल्ली में अब तक मंकीपॉक्स का एक ही पुष्ट मामला सामना आया है।

एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डा. सुरेश कुमार ने उस मरीज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह मरीज तेजी से रिकवर कर रहा है। अस्पताल से उसे जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

वहीं, एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती एक अन्य मरीज के सैंपल को जांच के लिए पुणो के एनआईवी भेजा गया था, जहां उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। उधर, केरल में 30 जुलाई को जिस 22 वर्षीय युवक की मौत हुई थी, सोमवार को उसके नमूनों में मंकीपॉक्स का संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि युवक हाल में यूएई से लौटा था। वहां भी उसके मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।  

मंकीपॉक्स पर कार्यबल गठित : देश में मंकीपॉक्स के मामलों पर नजर रखने और संक्रमण की रोकथाम के लिए उठाए जाने वाले कदमों के संबंध में निर्णय लेने के वास्ते एक कार्यबल का गठन किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि यह कार्यबल देश में संक्रमण का पता लगाने के लिए जांच केंद्रों के विस्तार को लेकर सरकार का मार्गदर्शन करेगा और बीमारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण संबंधी पहलुओं पर नजर रखेगा।

कार्यबल के गठन का निर्णय देश में चल रही जनस्वास्थ्य संबंधी तैयारियों की समीक्षा के लिए 26 जुलाई को आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया था। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल इस कार्यबल की अगुवाई करेंगे।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment