चीन से भारत लाए गए 14053 बटनदार चाकू बरामद, पांच गिरफ्तार
दक्षिण दिल्ली जिला पुलिस ने 14053 अवैध बटनदार चाकू बरामद कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
![]() 14053 बटनदार चाकू बरामद, पांच गिरफ्तार (Symbolic pic) |
आरोपियों की पहचान मोहम्मद साहिल, वसीम, मोहम्मद युसूफ, आशीष चावला और मयंक बब्बर उर्फ मिक्की के रूप में हुई। पकड़े बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने चितरंजन पार्क थाने में आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है। पूछताछ में पता चला कि चीन से भारत लाए गए इन चाकूओं को ऑनलाइन प्लेटफार्म से लेकर ऑफलाइन तरीके से दिल्ली के विभिन्न दुकानदारों को बेचा जा रहा था।
पुलिस उपायुक्त बेनिता मैरी जेकर ने बताया 18 जुलाई को सूचना मिली थी कोई कोरियर पैकेट छोड़कर गया है। पैकेट में चाकू है। इस बारे में चितरंजन पार्क थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की तो पता चला कि डिलीवरी ब्वॉय की बाइक से यह बैग गिर गया था। चैक करने पैकेट की संख्या 80 थी और हर पैकेट में चाकू था। पैकेट पर भेजने वाले का मालवीय नगर का पता भी लिखा था। पुलिस पैकेट पर मौजूद पते पर पहुंच गई और एक गोदाम से मोहम्मद साहिल और वसीम को गिरफ्तार कर तलाशी में गोदाम से 533 बटनदार चाकू बरामद किए। पुलिस पूछताछ में मोहम्मद साहिल ने बताया उसने खुद को ऑनलान शॉपिंग एप से रजिस्टर्ड कर रखा था।
वह माई स्टाइल नाम की कंपनी के जरिए इन चाकूओं को ऑनलाइन बेचता था। मोहम्मद युसूफ उसके लिए काम करता था, जबकि वह सदर बाजार से चाकू खरीदकर मालवीय नगर स्थित गोदाम तक पहंचाता था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मोहम्मद युसूफ को भी धर दबोचा। उसने पुलिस को बताया कि उसने चाकू आशीष चावला से खरीदे थे। पुलिस ने आशीष चावला की लोकेशन ट्रेस कर उसे भी दबोच लिया और उसकी निशानदेही पर सदर बाजार में स्थित एक गोदाम से 13,440 चाकू बरामद किए।
इससे हुई पूछताछ के बाद पुलिस इस रैकेट में शामिल मयंक बब्बर उर्फ मिक्की को पकड़ा गया। छानबीन में पता चला कि मयंक इंपोर्टर एंड एक्सपोर्टर कंपनी का मालिक है और उसका ऑफिस चीन में है। इसे ही चाकू खरीदने का आर्डर दिया गया था। आरेापी मोहम्मद साहिल बेगमपुर मालवीय नगर में रहता है। वह एमएस माई स्टाइल फॉर यू कंपनी चलाता है, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन गारमेंट ट्रेडिंग का काम करता है। उसकी मालवीय नगर में गारमेंट शॉप भी है। इसके अलावा वह ऑनलाइन ऐप के जरिए लाइटर, जूते, कपड़े और बटनदार चाकू भी बेचता था। आरोपी मोहम्मद वसीम शेख सराय पार्ट वन निवासी है। वह मोहम्मद साहिल का कर्मचारी है, जिसका काम इन चाकूओं को कोरियर पैकेट में पैक करने का होता था।
| Tweet![]() |