दिल्ली-एनसीआर की हवा गंभीर श्रेणी में बरकरार

Last Updated 08 Nov 2021 01:41:59 AM IST

राजधानीवासियों ने रविवार को तीसरे दिन जहरीली हवा में ही सांस ली। ज्यादातर स्थानों पर एयर इंडेक्स 400 के पार दर्ज हुआ।


दिल्ली-NCR की हवा गंभीर श्रेणी में बरकरार

आनंद विहार में रविवार को पीएम 10 का स्तर 582 व ओखला में 570 पहुंच गया। तेज हवा के असर से इंडेक्स में रविवार को भी कुछ अंकों की कमी हुई, लेकिन यह प्रभावी नहीं हुआ।

भारत सरकार के संस्थान सफर के अनुसार दिल्ली के पीएम 2.5 प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी रविवार को सीजन की सर्वाधिक 48 प्रतिशत तक जा पहुंची। सफर इंडिया का अनुमान है कि अभी अगले दो दिन और इस प्रदूषण से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। सफर के अनुसार एयर इंडेक्स में आंशिक गिरावट तो होगी लेकिन इसकी श्रेणी बहुत खराब या गंभीर स्तर तक बनी रहेगी।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार रविवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 428 रहा। शनिवार के 437 के मुकाबले यह पांच अंक कम था। फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 372, गाजियाबाद का 455, ग्रेटर नोएडा का 365, गुरु ग्राम का 419 और नोएडा का 446 दर्ज किया गया।

शनिवार के मुकाबले एनसीआर के इन सभी शहरों के एयर इंडेक्स में भी कुछ अंकों की गिरावट देखने को मिली। फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा का एयर इंडेक्स बहुत खराब जबकि अन्य जगहों का गंभीर श्रेणी में रिकार्ड हुआ।

पराली जलाने के मामले बढ़े

पंजाब और हरियाणा में पिछले 24 घंटों के दौरान पराली जलाने के 4,189 मामले दर्ज किए गए। पीएम 2.5 के स्तर में पराली के धुएं का असर 48 प्रतिशत रहा, जो इस सीजन में अभी तक का सर्वाधिक है। रविवार को दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 282 जबकि पीएम 10 का स्तर 225 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को सफदरजंग और पालम दोनों एयरपोर्ट पर हवा की गति आठ से 10 किमी प्रति घंटे तक रही। बाद में हवाओं की रफ्तार शांत से धीमी हो गई। हवा की दिशा पश्चिम से उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा की रही। दृश्यता का 1200 से 2200 मीटर तक दर्ज किया गया।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment