डीडीए ने घोषित की 1354 फ्लैटों की आवासीय योजना

Last Updated 03 Jan 2021 06:51:19 AM IST

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने शनिवार को विधिवत रूप से आवासीय योजना-21 लांच कर दी। उपाध्यक्ष अनुराग जैन ने कंप्यूटर पर ऑनलाइन योजना की शुरुआत की।


दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए)

योजना में एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के कुल 1354 फ्लैट शामिल हैं। सबसे अधिक 757 फ्लैट एमआईजी श्रेणी के हैं। जबकि एचआईजी के 254 एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 291 फ्लैट शामिल हैं। सबसे मंहगे फ्लैट दक्षिणी दिल्ली के जसोला में हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 फरवरी है। यह योजना पूरी तरह के ऑनलाइन है। डीडीए ने एमआईजी एवं एचआईजी फ्लैट के लिए पंजीकरण राशि 2 लाख रुपए, एलआईजी फ्लैट के लिए एक लाख एवं ईडब्ल्यूएस फ्लैट के लिए 25 हजार रुपए तय की है। इस बार लोग मनमाने तरीके से फ्लैट के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। डीडीए ने सभी श्रेणी में आवेदन के लिए इच्छुक आवेदक की सालाना आमदनी निर्धारित कर दी है। सफल आवेदक को प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी के तहत 2.67 लाख की सब्सिडी मिलेगी। प्राधिकरण ने आवासीय योजना के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एवं एसबीआई समेत 10 बैकों को अधिकृत किया है। हाउसिंग योजना में पूर्व की तरह सभी श्रेणियों में 30 फीसद फ्लैट आरक्षित हैं।

डीडीए की आवासीय योजना घोषित होते ही बैंकों ने भी पंजीकरण राशि पर लोन देने की तैयारी शुरू कर दी है। डीडीए ने अलग-अलग क्षेत्रों में सैंपल फ्लैट तैयार किए हैं। इच्छुक आवदेन मौके पर जाकर डीडीए का यह सैंपल फ्लैट देख सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि आवासीय योजना-21 में शामिल अधिकांश फ्लैट नए हैं और सभी तैयार हैं। योजना की आखिरी तारीख समाप्त होते ही जल्द ही ड्रा की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीद है कि तीन से चार महीने के भीतर ड्रा निकाल दिया जाएगा। डीडीए की ओर से जारी दस्तावेज के मुताबिक एचआईजी फ्लैट की कीमत 69.62 लाख से लेकर 2.14 करोड़ तक रखी गई है। इस श्रेणी के सबसे मंहगे फ्लैट जसोला और सबसे कम कीमत के फ्लैट नसीरपुर द्वारका में उपलब्ध हैं। एमआईजी फ्लैट की कीमत 40.64 लाख रुपए से लेकर 1.24 करोड़ तक रखी गई है। इस श्रेणी के सबसे महंगे फ्लैट द्वारका एवं सबसे सस्ते फ्लैट जहांगीरपुरी में उपलब्ध हैं।
एलआईजी श्रेणी के फ्लैट की अधिकतम कीमत 35.05 लाख है। यह फ्लैट रोहिणी में उपलब्ध हैं। जबकि ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैट की कीमत 7.55 लाख से 29.50 लाख के बीच निर्धारित की गई हैं। सबसे सस्ते फ्लैट नरेला एवं महंगे फ्लैट मंगलापुरी में उपलब्ध हैं। जिन लोगों की सालाना आमदनी 12 से 16 लाख रुपए है, वही लोग एचआईची श्रेणी के फ्लैट के लिए आवेदन कर सकेंगे। एमआईजी श्रेणी के लिए 6 से 12 लाख रुपए, एलआईजी श्रेणी के 3 से 6 लाख रुपए एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी में आवेदन करने वाले के लिए 3 लाख रुपए की सालाना आय निर्धारित की गई है। डीडीए का कहना है कि अलग-अलग क्षेत्र में फ्लैट की कीमत अलग-अलग निर्धारित है। ड्रा के 15 दिन के भीतर सफल आवेदकों को डिमाण्ड लेटर भेज दिया जाएगा। डिमाण्ड लेटर में फ्लैट की सही कीमत दर्ज होगी। ड्रा के 15 दिन के भीतर फ्लैट सरेंडर करने पर पंजीकरण राशि में किसी तरह की कटौती नहीं की जाएगी। 16 से 30 दिन के बीच सरेंडर करने पर 10 फीसद की कटौती, 31 से 90 दिन के भीतर सरेंडर करने पर 50 फीसद की और 90 दिन के बाद फ्लैट सरेंडर करने पर पूरी पंजीकरण राशि जब्त कर ली जाएगी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment