दिल्ली : 171 दिनों बाद बुधवार से ब्लू और पिंक लाइनों पर दौड़ेगी मेट्रो
Last Updated 09 Sep 2020 01:04:24 AM IST
सोमवार को सफल परिचालन के बाद, दिल्ली मेट्रो अब बुधवार से ब्लू और पिंक लाइनों पर मेट्रो दौड़ाने के लिए तैयार है, जिसकी शुरुआत येलो लाइन और गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो से हुई थी।
![]() दिल्ली मेट्रो |
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा, "दिल्ली मेट्रो 171 दिनों के बाद कल से ब्लू लाइन-द्वारका सेक्टर-21 से इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली और पिंक लाइन-मजलिस पार्क से शिव विहार तक सेवाएं शुरू करेगी।"
डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन) अनुज दयाल ने कहा, "कल से दोनो लाइनों पर सेवाएं शुरू की जाएंगी, जिसका समय सुबह में 7 बजे से 11 बजे तक और शाम में 4 बजे से 8 बजे तक रहेगा।
साथ ही कल से चल रही येलो और रैपिड लाइन तय समय अनुसार चलेगी।"
| Tweet![]() |