विहिप ने दिल्ली सरकार से की मांग, कहा- मॉब लिंचिंग का शिकार हुए राहुल के परिजनों को मिले आर्थिक सहायता

Last Updated 02 Sep 2020 09:35:46 AM IST

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने मंगलवार को दिल्ली सरकार से मांग की है कि राष्ट्रीय राजधानी में चार इस्लामिक जिहादियों की मॉब लिंचिंग का शिकार हुए राहुल के परिवार को उचित आर्थिक सहायता अविलंब मुहैया कराए।


विहिप दिल्ली के प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना व राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी मृतक राहुल के कीर्तिनगर के जवाहर कैम्प स्थित उसके घर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों को ढाढस बंधाया।

23 वर्षीय राहुल के परिवार में बीमार माता-पिता, पत्नी तथा 4 वर्षीय एक बेटा है। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था। राहुल के 56 वर्षीय पिता रघुवीर सिंह ने रोते हुए बताया, "मैं और मेरी पत्नी गुड्डी देवी बीमार रहते हैं। ऐसे में राहुल के अलावा हमारा कोई और सहारा नहीं है। अब राहुल के 4 वर्षीय बेटे व युवा पत्नी पूजा का भविष्य भी पूरी तरह अंधकारमय है। सरकार कुछ करे तो हमारा भविष्य संवर सकता है, अन्यथा हमारा तो सब कुछ लूट लिया उन हत्यारे जिहादियों ने।"

पीड़ित परिवार से मिलाने के तुरंत बाद विहिप प्रांत अध्यक्ष ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की कि वे अविलंब इस्लामिक जिहादियों का शिकार बने मृतक राहुल के परिजनों को अविलंब आर्थिक सहायता राशि दें, ताकि परिवार अपना गुजर-बसर कर सके।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment