दिल्ली हिंसा मामले में हाईकोर्ट पहुंचीं वृंदा करात

Last Updated 09 May 2020 05:29:48 PM IST

वामपंथी नेता वृंदा करात ने दिल्ली हिंसा मामले में गिरफ्तारी के दौरान सीआरपीसी के प्रावधानों और प्रक्रियाओं का अनुपालन करने के संबंध में केंद्र और दिल्ली सरकार को निर्देश देने की मांग के साथ शनिवार को दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है।


वामपंथी नेता वृंदा करात (फाइल फोटो)

करात ने उत्तरपूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में दर्ज प्राथमिकी को दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड करने की मांग करते हुए कोर्ट से निर्देश देने का आग्रह किया है।

करात ने याचिका में कहा, "प्राथमिकी की प्रतियां, रिमांड के आवेदन, गिरफ्तारी के आदेश और गिरफ्तारी के आधार और चार्जशीट की प्रतियों को आरोपियों के परिवारों और वकील को ई-मेल/व्हाट्सएप/पोस्ट के माध्यम से सप्लाई करने का निर्देश दें।"

फरवरी में नागरिकता कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प के बाद दिल्ली के कुछ हिस्सों में हिंसा भड़क गई थी, जिसमें 53 लोग मारे गए थे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment