शरजील इमाम के खिलाफ आरोप पत्र दायर

Last Updated 18 Apr 2020 12:35:42 PM IST

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान देश विरोधी भाषण देने के आरोपी जवारहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र शरजील इमाम के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को आरोप पत्र दाखिल किया।


शरजील इमाम (फाइल फोटो)

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की ओर से शरजील के खिलाफ आरोप पत्र यहां के साकेत कोर्ट में दाखिल किया गया है।

आरोप पत्र में कहा गया है कि शरजील ने 13 दिसम्बर को जामिया में भड़काऊ भाषण दिया था जिसके बाद 15 दिसम्बर को नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के दौरान न्यूफ्रेंड्स कॉलोनी में जमकर हिंसा हुई थी, जिसमें सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया गया था।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मिले सबूतों से इस बात की पुष्टि होती है कि उसने देशविरोधी भाषण दिए और इससे हिंसा भड़की।  पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में चल रहे आंदोलनों के बीच शरजील का एक विवादित बयानों वाला वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ था।

उसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ देशद्रोह समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जनवरी के आखिर में शरजील को उसके पैतृक स्थान बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया था।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment