केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पढना शुरू कर दिया है, औवेसी भी पढेंगे: आदित्यनाथ

Last Updated 04 Feb 2020 05:33:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पढना शुरू कर दिया है और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन औवेसी से भी ऐसा ही करने की उम्मीद की जाती है।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(फाइल फोटो)

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये आठ फरवरी को मतदान होना है, जिसके मद्देनजर चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है।

आदित्यनाथ ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के किराड़ी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल समेत विपक्ष इस बात को पचा नहीं पा रहा है कि जिन समस्याओं ने देश को जकड़ रखा है, उनका समाधान है।

उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और अयोध्या मंदिर का भी जिक्र किया।      

आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘केजरीवाल ने अब हनुमान चालीसा पढना शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में आप औवेसी को भी यह पढते हुए देखेंगे। निश्चित रूप से ऐसा होगा।‘‘      

केजरीवाल ने सोमवार को एक न्यूज चैनल से कहा था कि उन्हें  हिंदू होने के लिये भाजपा के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। इस दौरान उन्होंने मंच पर हनुमान चालीसा भी पढी थी।    

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment