दिल्ली दहलाने आया था लाल किले हमले का फाइनेंसर, गिरफ्तार

Last Updated 11 Jan 2018 04:11:04 AM IST

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जहां राजधानी की सुरक्षा को पुख्ता करने में दिल्ली पुलिस जुटी हुई है, वहीं बुधवार को आईजीआई एयरपोर्ट से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया है.


लालकिला हमला मामले में संदिग्ध गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुजरात पुलिस की एटीएस की टीम के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध आतंकी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है.

संदिग्ध की पहचान बिलाल अहमद कावा के रूप में हुई.

पकड़ा गया बिलाल अहमद तकरीबन 17 साल पहले 2000 के दिसम्बर में लाल किले पर हुए लश्कर-ए-तैयबा द्वारा हमले का कथित फाइनेंसर बताया जाता है.

यह लाल किले पर हुए हमले के बाद से ही कश्मीर में छिपा था.

बुधवार को सूचना पर कश्मीर से दिल्ली पहुंचे बिलाल को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment