मैक्स अस्पताल ने बच्चे को मृत बताने वाले दो डाक्टरों की सेवाएं की समाप्त

Last Updated 04 Dec 2017 12:19:37 PM IST

मैक्स हेल्थकेयर ने समय से पहले जन्मे एक बच्चे को गलती से मृत घोषित करने के मामले में कथित तौर पर लिप्त दो डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त करने का फैसला किया है.




फाइल फोटो

यह निर्णय कल रात घटना के संबंध में मैक्स हेल्थकेयर के अधिकारियों की एक बैठक में किया गया.
    
मैक्स हेल्थकेयर ने कल रात एक बयान में कहा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सहित विशेषज्ञ समूह द्वारा जांच जारी है लेकिन हमने समय से पहले जुड़वां बच्चों के जन्म के मामले में दो डॉक्टरों ए पी मेहता और विशाल गुप्ता की सेवाएं समाप्त करने का फैसला किया है. 
    
बयान में कहा गया है कि यह कड़ी कार्वाई विशेषज्ञ समूह के साथ हमारी शुरूआती चर्चा के बाद की गई है.
    
गौरतलब है कि बीते 30 नवंबर की सुबह शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल में एक महिला ने जुड़वां बच्चों (एक लड़का और एक लड़की) को जन्म दिया था.



बच्ची मृत ही पैदा हुई थी. अस्पताल ने बच्चे के मातापिता को पहले बताया कि दोनों बच्चे मृत पैदा हुए हैं और उन्हें दोनों बच्चे एक पोलिथिन बैग में सौंप दिए गए. लेकिन उनके अंतिमसंस्कार से ठीक पहले परिवार ने पाया कि एक बच्चा जीवित है.
    
मैक्स हेल्थ केयर ने मामले की जांच के लिए गठित समूह में आईएमए के दो विशेषज्ञों को शामिल किया है. यह दोनों विशेषज्ञ हैं.. आईएमए की आचार समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अरूण अग्रवाल और आईएमए के संयुक्तसचिव डॉक्टर रमेश दत्ता.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment