बिना सीट बेल्ट के कार चलाने वाले व्यक्ति ने कांस्टेबल को पीटा

Last Updated 23 Jun 2017 10:33:15 PM IST

भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक ने एक यातायात कांस्टेबल की कथित तौर पर उस समय पिटाई कर दी, जब कांस्टेबल सीट बेल्ट नहीं पहनने की वजह से उसे रोकने का प्रयास कर रहा था.


फाइल फोटो

कांस्टेबल नरवीर अपने दो अन्य सहकर्मियों के साथ बुधवार की सुबह दक्षिण दिल्ली के अफ्रीका एवेन्यू पर ड्यूटी पर तैनात था. इसी दौरान कांस्टेबल ने बिना सीट बेल्ट के कार चला रहे अमेरिकी नागरिक को रोकने की कोशिश की.

वाहन की गति कम करने के बजाय अमेरिकी नागरिक तेजबीर सिंह ग्रेवाल (43)  ने वाहन की गति और तेज करके लगभग कांस्टेबल के उपर गाड़ी चढ़ा दी.

अपने वरिष्ठ कर्मी के आदेश पर नरवीर ने एक मोटर सवार व्यक्ति से लिफ्ट लेकर आर के पुरम सेक्टर तक कार का पीछा किया.

पुलिस ने बताया कि इसके बाद ग्रेवाल ने सड़क के बीचों बीच कार खड़ी कर दी और कथित तौर पर कांस्टेबल को पीटा.



कांस्टेबल ने आरोप लगाया कि चालक ने उससे गाली गलौच की और उसकी वर्दी फाड़ने का भी प्रयास किया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कांस्टेबल को धमकी दी कि उसकी उंची पहुंच है और उसे निलंबित करवा देगा.

इसी दौरान नरवीर के सहकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी. ग्रेवाल को गिरफ्तार करके पुलिस आरके पुरम थाने ले गई.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment