माकन बोले- रिश्वत मामले में हो जांच, केजरीवाल दें इस्तीफा

Last Updated 07 May 2017 01:53:11 PM IST

दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य कपिल मिश्रा के रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगाए गए रिश्वत लेने के आरोप के बाद कांग्रेस ने केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की है.




कांग्रेस नेता अजय माकन (फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता अजय माकन ने संवाददाताओं से कहा, कपिल मिश्रा ने बहुत गंभीर आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं, जांच पूरी होने तक उन्हें नैतिकता के आधार पर पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

माकन ने कहा, कांग्रेस कल से एक कैंपेन शुरू करेगी, जिसके तहत 10 लाख लोगों के हस्ताक्षर करवाकर केजरीवाल को देंगे ताकि वे अपने पद से जांच पूरी होने तक इस्तीफा दें.

साथ ही उन्होंने कहा कि कपिल मिश्रा अगर गलत बोल रहे हैं तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि एक मुख्यमंत्री के खिलाफ लगाए गए ये बहुत ही गंभीर आरोप हैं. हम इस मुद्दे पर दिल्ली के लोगों से मुखातिब होंगे. इस मामले की पूर्ण जांच की जानी चाहिए.

केजरीवाल द्वारा शनिवार को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए कपिल मिश्रा ने एक दिन बाद रविवार को कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को केजरीवाल को दो करोड़ रुपए की रिश्वत देते देखा है.

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment