6 हजार करोड़ की मनी लांड्रिंग में बाप-बेटा गिरफ्तार

Last Updated 30 Mar 2017 02:20:31 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 6,000 करोड़ रुपए के बैंक आफ बड़ौदा (बीओबी) मनी लांड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में एक व्यक्ति और उसके बेटे को को गिरफ्तार किया है.


6 हजार करोड़ की मनी लांड्रिंग में बाप-बेटा गिरफ्तार

व्यवसायी मनमोहन सिंह सहगल और गगनदीप सिंह सहगल को मनी लांड्रिंग रोधक कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत कल गिरफ्तार किया गया.

उन पर मुखौटा कंपनियों का उपयोग कर करीब 245 करोड़ रुपए की राशि हांगकांग स्थित कंपनियों को भारत से अवैध तरीके से भेजने का आरोप है.

निदेशालय ने कहा कि दोनों ने इस गोरखधंधे में दो अन्य लोगों की सेवाएं ली थीं और बैंक आफ बड़ौदा की दिल्ली में अशोक विहार शाखा में फर्जी पहचान से उनके खाते खुलवाए गए.

 ईडी ने कहा, ‘फर्जी आयात के लिए पेशगी भुगतान के नाम पर 3,78,26,899 डालर (करीब 245 करोड़ रुपए) की राशि देश से बाहर भेजी गई.’

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment