शिवसेना सांसद के खिलाफ प्राथमिकी पर कानूनी राय लेगी दिल्ली पुलिस

Last Updated 24 Mar 2017 06:17:55 AM IST

शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के मुद्दे पर दिल्ली पुलिस कानूनी राय लेगी.


शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ (file photo)

विमान में बैठने को लेकर गायकवाड़ ने कथित तौर पर एअर इंडिया के एक अधिकारी की चप्पल से पिटाई की थी.

महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से सांसद ने दावा किया कि उनके द्वारा विमान से उतरने से इनकार के बावजूद 60 वर्षीय ड्यूटी मैनेजर सुकुमार ने उन्हें विमान से उतरने के लिए बार-बार कहा तो उन्होंने अधिकारी को थप्पड़ और 25 बार अपनी सैंडिल से मारा. इस घटना के कारण विमान 40 मिनट तक उड़ान नहीं भर सका.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘आज सुबह उपद्रवी व्यवहार की घटना के बारे में एअर इंडिया से रिपोर्ट प्राप्त हुई. मारपीट और विमान की उड़ान में विलंब के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई.’’

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘शिकायत मिली है और अभियोजन शाखा से कानूनी राय ली जा रही है क्योंकि प्रथम दृष्टया कोई संज्ञेय अपराध नहीं बनता है.’’

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment