दिल्ली में कार में आग लगने से दो बच्चियां झुलसीं

Last Updated 23 Mar 2017 06:26:02 PM IST

बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में गुरुवार को सुबह कार में आग लगने से दो बच्चियां झुलस गयीं.


(फाइल फोटो)

दो और तीन साल आयु की दोनों बच्चियां रोजाना की तरह कार के भीतर खेल रही थीं.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, दोनों बहनें रोज कार में खेलती थीं. हादसे के वक्त भी दोनों कार के भीतर खेल रही थीं, उनकी दादी घर के भीतर थी और माता-पिता बाहर गये हुए थे.

उन्होंने कहा, ‘मामले में कोई गड़बड़ी होने की आशंका नहीं है क्योंकि कार मकान के आहाते में खड़ी थी. संदेह है कि वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है.’ उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम इसका विश्लेषण कर रही है.

अधिकारी ने कहा, दादी बच्चियों का रोना नहीं सुन सकी. उन्होंने कार से आग की लपटें उठती देखीं और लोगों से मदद मांगी.



दोनों बच्चियां 50 प्रतिशत तक जल गयी हैं और फिलहाल सफदरजंग अस्पताल में अलग-अलग वार्ड में भर्ती हैं.

दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, उन्हें पौने दस बजे कार में आग लगने की सूचना मिली. दमकल गाड़ियों के मौके पर पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने बच्चियों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचा दिया था.

उन्होंने कहा, आग पर एक घंटे के भीतर काबू पा लिया गया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment