दिल्ली में 50 हजार बेघर बच्चों को छह महीने में मिलेगा आधार कार्ड

Last Updated 21 Feb 2017 10:46:48 PM IST

दिल्ली में करीब 50 हजार बेघर बच्चों का अगले छह महीने में आधार कार्ड बनाया जाएगा.


आधार कार्ड (फाइल फोटो)

एनजीओ, डाकिया या प्रमाणित बीमा एजेंट बच्चे को आधार कार्ड दिलवाने में मदद करेगा ताकि वे स्कूल में दाखिला ले सकें और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें.

बाल अधिकारों की शीर्ष संस्था राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने एनजीओ सेव द चिल्ड्रेन के सहयोग से आज मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का शुभारंभ किया. इस मौके पर एनजीओ की दूत एवं बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा भी मौजूद रहीं.

एनसीपीसीआर की अध्यक्ष स्तुति कक्कड़ ने कहा, \'\'हम पिछले दो वर्षों से इन एसओपी पर काम कर रहे हैं. बच्चों के कानूनी अधिकारों को समझना महत्वपूर्ण है इसलिए एसओपी एक सपने के सच होने जैसा है. हमने इस कार्यक्र म को दिल्ली में शुरू करने का फैसला किया है.\'\'

दिल्ली के करीब 50 हजार बेघर बच्चों को आधार कार्ड पंजीकरण के लिए चुना गया है. एनजीओ का लक्ष्य पहले दो वर्षों में पांच राज्यों के बेघर बच्चों को आधार कार्ड उपलब्ध कराने का है.

छह साल की उम्र तक के बच्चों को आंगनवाडी से भी जोड़ा जाएगा ताकि उनके पोषक आहार की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment