अभी 10 प्रतिशत जनसंख्या ही करती है नकदी रहित भुगतान : कैट

Last Updated 02 Dec 2016 06:35:41 PM IST

अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) ने एक अध्ययन के आधार पर शुक्रवार को कहा कि देश में मात्र दस प्रतिशत जनसंख्या ही नकदी रहित भुगतान करती है जबकि करीब 96 प्रतिशत लेन-देन नकद में होता है.


अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (फाइल फोटो)

नोटबंदी के बाद सरकार की ओर से देश में डिजिटल भुगतान को बढावा दिए जाने पर जोर देने के बीच कैट ने छोटे दुकानदारों और व्यापारियों को डिजिटल लेन देन के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से दिल्ली में दो दिवसीय \'लैस कैश इंडिया महासम्मेलन-2016\' आयोजित किया है. सम्मेलन के पहले दिन कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि भारत मूलत: एक नकदी आधारित अर्थव्यवस्था है.
   
उन्होंने कार्ड से भुगतान सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी मास्टरकार्ड के साथ कैट के एक अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि भारत में अभी केवल 10 प्रतिशत जनसंख्या ही नकदी रहित भुगतान करती है. जबकि स्वीडन में यह आंकड़ा 97 प्रतिशत, बेल्जियम में 93 प्रतिशत, फ्रांस में 92 प्रतिशत, कनाडा में 90 प्रतिशत और इंग्लैंड में 89 प्रतिशत है.


   
कैट की एक विज्ञप्ति के अुनसार ने व्यापारियों को डिजिटल भुगतान के बारे में प्रशिक्षित करने के लिए दो साल से एक बड़ा अभियान चलाया हुआ है और इसके लिए उन्होंने मास्टरकार्ड और एचडीएफसी बैंक से साझेदारी की है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment