दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी यूपीएससी के सदस्य बने

Last Updated 31 May 2016 05:49:56 PM IST

केंद्र सरकार ने दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर बीएस बस्सी को संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी का सदस्य नियुक्त किया है.


(फाइल फोटो)

बीएस बस्सी आम आदमी पार्टी व उसके नेता अरविंद केजरीवाल के वे हमेशा निशाने पर रहे. उनकी नियुक्ति राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने की है.

25 फरवरी 1956 को जन्मे बीएस बस्सी दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ आर्ट्स के छात्र रहे हैं. इस साल फरवरी में दिल्ली पुलिस कमिश्नर से सेवानिवृत्ति के बाद उनका नाम केंद्रीय सूचना आयोग के संभावित सदस्य के रूप में सामने आया था, लेकिन उस समय उनका नाम जेएनयू विवाद के कारण आखिरी वक्त में वापस ले लिया गया था.

बस्सी 1977 बैच के केंद्र शासित क्षेत्र कैडर के आइपीएस अधिकारी हैं.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment