दिल्ली विधानसभा पर हमले की फिराक में जैश ए मोहम्मद

Last Updated 25 May 2016 12:44:51 PM IST

जैश ए मोहम्मद के आतंकी हमले की खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद दिल्ली विधानसभा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.


(फाइल फोटो)

आतंकी मामलों की विशेषज्ञ मानी जाने वाली स्पेशल सेल यूनिट संदिग्धों व उनकी गतिविधियों की निगरानी कर रही है. विधानसभा और आसपास के इलाके में किसी भी आपातस्थिति से निपटने के लिए स्वैट कमांडो दस्ते की सार्दी वर्दी में मौजूदगी भी अनिवार्य कर दी गई है.

खुफिया सूचना में विधानसभा के अलावा राजधानी के प्रमुख स्कूल व कॉलेजों को भी निशाना बनाए जाने की बात कही गई है. जैश के कमांडर अवैस मोहम्मद को यह जिम्मेदारी सौंपने की बात सामने आई है. वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित ओकारा का रहने वाला है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मुहैया कराई गई सूचना में यह भी साफ किया गया है कि उसे मलेशिया के पासपोर्ट पर भारत रवाना करने की तैयारी है. उसके लिए दिल्ली एनसीआर में जमीन तैयार करने की जिम्मेदारी भी जैश ने अपने दूसरे मॉड्यूल को सौंपी है.

स्पेशल सेल के कमिश्नर अरविंद दीप ने कहा, हम पूरी तरह सतर्क हैं. खुफिया सूचना के बाद पूरी निगरानी रखी जा रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment