2013 दंगा मामले में आप विधायक अखिलेश त्रिपाठी गिरफ्तार

Last Updated 26 Nov 2015 05:50:04 PM IST

आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश त्रिपाठी को 2013 दंगा मामले में गुरुवार को दिल्‍ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


आप विधायक अखिलेश त्रिपाठी गिरफ्तार (फाइल फोटो)

इस मामले में ‘आप’ के एक और विधायक पर केस दर्ज कर किया गया था. संत कबीर नगर के रहने वाले इस आप विधायक का नाम फर्जी डिग्री मामले में भी सामने आ चुका है.

अखिलेश त्रिपाठी मॉडल टाउन से विधायक हैं. उन्‍हें गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने अखिलेश के खिलाफ कई अलग-अलग मामले दर्ज किए थे.

‘आप’ विधायक को कई बार कोर्ट में पेशी के लिए बुलाया गया, लेकिन अखिलेश अब तक एक बार भी कोर्ट के सामने पेश नहीं हुए थे. गुरुवार को जब इसी मामले में आप विधायक कोर्ट में पेश
हुए तो जज ने उन्‍हें अरेस्ट करने के आदेश देते हुए न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया.

दंगा भड़काने के इस मामले में ‘आप’ कई और नेताओं का नाम भी सामने आया था. इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए थे. अखिलेश त्रिपाठी की गिरफ्तारी उस दिन हुई जब ‘आप’ कार्यकर्ता तीसरा स्‍थापना दिवस मना रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल ने 26 नवंबर 2012 को पार्टी की स्‍थापना की थी. अभी तक ‘आप’ कुल पांच विधायकों को दिल्‍ली पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment