राजधानी में पांच करोड़ का प्रतिबंधित लाल चंदन जब्त

Last Updated 26 Nov 2015 05:00:15 AM IST

मध्य जिला पुलिस ने लगभग पांच करोड़ रुपए मूल्य के 1705 किलोग्राम लाल चंदन लकड़ी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.


पांच करोड़ के प्रतिबंधित लाल चंदन के साथ गिरफ्तार

दबोचे गए आरोपी की पहचान संजय कुमार निर्वाण के तौर पर की गई. आरोपी मूल तौर पर पीतमपुरा का रहने वाला है और उसने पकड़े जाने के बाद खुलासा किया है वह ट्रेन के जरिये मणिपुर भेजे जाने के लिए लाल चंदन लकड़ी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ले जा रहा था.

बहरहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पुलिस उपायुक्त परमादित्य के अनुसार एएटीएस टीम के एसीपी हरमोहन चौहान को बुधवार की दोपहर जानकारी मिली थी कि प्रतिबंधित लाल चंदन लकड़ी के साथ एक तस्कर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आने वाला है और इस जानकारी के बाद आरोपी को दबोचे जाने के लिए थॉमसन रोड के समीप पुलिस पिकेट लगाया गया.

सूत्रों ने दावा किया जब आरोपी तस्कर सुनील कुमार निर्वाण चार रेहड़ियों पर चंदन लकड़ी रखकर पार्सल घर के तरफ जा रहा था, इसी दौरान उसे धर दबोचा गया. 

पुलिस को छानबीन में पता चला है कि मणिपुर के रास्ते इस चंदन लकड़ी को चीन तथा म्यामांर भेजा जाना था और इसके लिए आरोपी तस्कर जूट व प्लास्टिक बैग में लकड़ी को पैकेजिंग करायी थी. पुलिस ने जब्त किए गए लाल चंदन की पहचान के लिए वन्य अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया, जिन्होंने जब्त किए गए लकड़ी को लाल चंदन के तौर पर पुष्टि कर दी है.

पुलिस के अनुसार आरोपी तस्कर पिछले कई माह से तस्करी के गोरखधंधे में लिप्त था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment