दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र स्थगित

Last Updated 28 Jul 2015 06:54:54 PM IST

महिलाओं की सुरक्षा पर चर्चा के लिए बुलाया गया दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय सत्र पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और गुरदासपुर आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित कर दिया गया.


दिल्ली विधानसभा

महिला सुरक्षा विषय पर अब दिल्ली विधानसभा का सत्र तीन अगस्त को होगा ताकि इस दौरान सदस्य कलाम के निवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें.

दिवंगत नेता के सम्मान में विधानसभा के सदस्यों ने 30 मिनट का मौन रखा. उसके बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गयी.

केजरीवाल ने उनके नाम पर उच्च शिक्षा योजना की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘वह आम आदमी के राष्ट्रपति थे और उन्होंने सभी क्षेत्रों में योगदान दिया. हाल ही में दो जुलाई को दिल्ली सचिवालय आए थे और उन्होंने शिक्षकों एवं प्राचायरे को आदर्श विद्यालय की स्थापना के लिए प्रेरणा दी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने शिक्षा बजट बढ़ाने के दिल्ली सरकार के कदम की भी सराहना की. उनकी मौत से हमारे लिए एक रिक्तता पैदा हुई . हम उनके साथ काम करने के अधिक अवसर को लेकर आशान्वित थे.’’

पूर्व राष्ट्रपति का कल शिलांग में निधन हो गया.

विधानसभा के सदस्यों ने गुरदासपुर के कल के आतंकवादी हमले की भी निंदा की और इस हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों और मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment