दिल्ली में अस्पताल की दीवार ढहने से तीन लोगों की मौत, एक घायल

Last Updated 03 Jul 2015 10:08:03 PM IST

दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के द्वारका सेक्टर छह में शुक्रवार की दोपहर एक निर्माणाधीन अस्पताल के बेसमेंट की दीवार ढह जाने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.


दिल्ली में अस्पताल की दीवार ढही (फाइल फोटो)

अग्निशमन विभाग के अनुसार उसे 11 बजकर 55 मिनट पर फोन आया, जिसके बाद अग्निशमन दल को तुरंत भेजा गया. अग्निशमन दल और पुलिसकर्मियों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू कर दिया .

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) आर ए संजीव ने बताया, ‘‘करीब 40 फुट गहरा बेसमेंट बनाया जा रहा था . मलबे को गिरने से रोकने के लिए एक अस्थायी दीवार खड़ी की गयी थी लेकिन उसमें दरार आ गयी और मलबा चार मजदूरों पर गिरा जो वहां काम कर रहे थे.’’

पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति तो मलबे से निकलने में कामयाब रहा तथा तीन अन्य को जब तक बाहर निकाला जाता तब तक उनकी जान जा चुकी थी.

मृतकों की पहचान संतोष (25), जितेंद्र (26) और गुलजार (21) के रूप में हुई है. हादसे में उनका साथी अली हसन घायल हो गया .

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने निर्माण कंपनी के विरूद्ध लापरवाही एवं भादंसं की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.’’

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment