अवैध कालोनियों में हो सकेगी संपत्ति की रजिस्ट्री

Last Updated 31 Mar 2015 10:09:44 PM IST

राजधानी दिल्ली की अवैध कालोनियों में रहने वाले लाखों लोगों को राहत पहुंचाते हुए दिल्ली सरकार ने इन कालोनियों को वैध करते हुए इनकी रजिस्ट्री शुरू करने की घोषणा की.




दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को ऐलान किया कि जल्द ही अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्री शुरू होगी.

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा नियमित की गयी कालोनियों में संपत्ति की रजिस्ट्री की अनुमति दे दी जाएगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शहर की 1650 अनधिकृत कालोनियों की सीमाओं को अंतिम रूप देने का मंगलवार को आदेश दिया है. केन्द्र सरकार इनमें से करीब 800 कालोनियों को नियमित कर चुकी है.

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सभी संबंधित अधिकारियों ने हिस्सा लिया. वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग करते हुए इन कालोनियों की सीमाएं जल्दी निर्धारित करने का फैसला लिया गया है.

इसके लिए उपग्रह और टोटल सॉल्यूशन तरीकों का उपयोग किया जाएगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment