केजरीवाल परिवार सहित अपने नए घर में पहुंचे

Last Updated 25 Mar 2015 09:39:37 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अपने परिवार के साथ चार शयन कक्षों वाले नए आधिकारिक बंगले में पहुंच गए हैं जो उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन्स क्षेत्र में स्थित है.




केजरीवाल परिवार सहित अपने नए घर में पहुंचे (फाइल फोटो)

केजरीवाल तिलक लेन स्थित अपने आधिकारिक आवास को खाली करने के बाद गाजियाबाद के कौशाम्बी में गिरनार अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रह रहे थे . तिलक लेन स्थित आवास उन्हें तब मिला था जब वह 49 दिन तक मुख्यमंत्री थे.

मुख्यमंत्री के करीबी एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘केजरीवाल और उनका परिवार कल शाम उत्तरी दिल्ली के 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित अपने नए आधिकारिक आवास पहुंच गए.’’

फ्लैगस्टाफ रोड स्थित आवास में दो लॉन और एक ड्राइंग रूम और डाइनिंग रूम और दो सव्रेंट क्वार्टर हैं. यह दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष का आधिकारिक आवास है और पहले यहां पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस के प्रेम सिंह रहते थे.

केजरीवाल ने पिछले साल जुलाई में तिलक लेन स्थित अपना आधिकारिक आवास खाली कर दिया था और वापस गाजियाबाद के कौशाम्बी चले गए थे.

कौशाम्बी स्थित मकान केजरीवाल की पत्नी सुनीता को आवंटित हुआ है जो भारतीय राजस्व सेवा की वरिष्ठ अधिकारी हैं.

हाल में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से अपने नए आधिकारिक आवास से सभी एसी हटाने को कहा था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment