दिल्ली मेट्रो ने पांच डिपो में दूषित जल शोधन संयंत्र स्थापित किए

Last Updated 22 Mar 2015 09:39:16 PM IST

दिल्ली मेट्रो ने अपशिष्ट जल शोधन संयंत्र और सीवेज शोधन संयंत्र अपने पांच डिपो में स्थापित किये हैं ताकि ट्रेन के डिब्बों की सफाई और उससे संबंधित अन्य उद्देश्यों के लिए अपशिष्ट जल का फिर से इस्तेमाल किया जा सके.




दिल्ली मेट्रो

इस प्रकार प्रतिदिन तकरीबन 143 किलोलीटर पानी की बचत की जाएगी.

इसी तरह का संयंत्र दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के शास्त्री पार्क, सरिता विहार और यमुना बैंक स्थित आवासीय कालोनियों में लगाया गया है, जहां तकरीबन 260 किलोलीटर पानी का फिर से इस्तेमाल किया जा रहा है. इसका इस्तेमाल प्राथमिक तौर पर बगीचे में पानी पटाने और शौचालयों में किया जा रहा है.

पांच डिपो जहां ये संयंत्र लगाए गए हैं वे हैं सरिता विहार, शास्त्री पार्क, यमुना बैंक, सुल्तानपुर और खैबर पास.

नजफगढ़ और द्वारका स्थित संयंत्र की मरम्मत की जा रही है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment