EC की केजरीवाल को हिदायत, भविष्य में न दें रिश्वत संबंधी टिप्पणी

Last Updated 27 Jan 2015 09:09:12 PM IST

चुनाव आयोग ने आप के नेता अरविंद केजरीवाल द्वारा बार-बार की जा रही उस टिप्पणी को गंभीरता से लिया है जिसमें उन्होंने मतदाताओं से कहा है कि अगर बीजेपी और कांग्रेस पैसे दे तो वे ले लें लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को दें.


रिश्वत वाली टिप्पणी पर केजरी को हिदायत (फाइल फोटो)

आयोग ने मंगलवार को उन्हें भविष्य में ऐसा बयान देने से बचने का निर्देश दिया और उल्लंघन करने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.
    
आयोग ने अपने आदेश में कहा, ‘‘..आयोग ने इस तथ्य को गंभीरता से लिया है कि बार-बार नोटिस दिये जाने के बावजूद आप लगातार चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने में लिप्त हैं... उपरोक्त बयान और वचन.. और आपके द्वारा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मद्देनजर, आयोग आपको निर्देश देता है कि आप चुनाव प्रचार में ऐसा बयान देने से बचें’’.
   
आयोग ने उन्हें चेतावनी दी कि आगे और उल्लंघन होने पर वह उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए विवश होगा.
   
आदेश जारी करते हुए चुनाव आयोग ने केजरीवाल के उस वचन पर गौर किया कि वह आयोग और कानून का सम्मान करते हैं और अगर आयोग समझता है कि उनका बयान अनुचित है तो वह ऐसी अपील नहीं करेंगे.
   
गौरतलब है कि आयोग ने आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ बीजेपी और कांग्रेस की अलग अलग शिकायतों पर यह आदेश दिया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment