बस में लगी आग बाल-बाल बचे बच्चे

Last Updated 25 Nov 2014 05:10:53 AM IST

राजधानी दिल्ली में बस चालक की सूझबूझ से सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया.


बस में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी.

बस में 40 से अधिक बच्चे सवार थे, हालांकि चालक ने आग लगते ही बस किनारे जाकर रोक दी, जिसके बाद बच्चे सही सलामत बस के नीचे उतर गए, बाद में बस धूंधूं कर जल गई. इस हादसे में किसी के नुकसान होने की खबर नहीं है.

पुलिस के अनुसार, ओखला स्थित एक सरकारी स्कूल के बच्चों को पिकनिक पर ले जाने के लिए एक बस बुक करवाई गई थी.

सोमवार सुबह करीब ग्यारह बजे बच्चों को लेकर बस चालक होम सिंह ओखला से छतरपुर की ओर बस ले जा रहा था, इस दौरान लाडो सराय रेड लाइट के पास बस में अचानक आग लग गई. 

चलती बस में धुएं की गंध महसूस होने पर चालक ने बस रोक दी, इसके बाद उसने सारे बच्चे को उतर जाने को कहा, इसके बाद बस में कुछ ही देर में आग लग गई और बस धूं धूं कर जल गई.

बताया जाता है कि हादसे के दौरान चालक ने बुद्धिमता नहीं दिखाई होती तो शायद बड़ा हादसा हो सकता था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment