अब 8 नहीं, 10 बजे तक दिवाली पर ले सकेंगे मेट्रो सेवा

Last Updated 22 Oct 2014 04:56:19 PM IST

यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो ने दीपावली की रात 10 बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध कराने का फैसला किया है.


दिवाली पर 8 नहीं, 10 बजे तक चलेगी मेट्रो (फाइल फोटो)

दिल्ली मेट्रो ने मंगलवार को कहा था कि अंतिम मेट्रो सेवा आठ बजे शाम तक ही उपलब्ध रहेगी.
       
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीआरएमसी) के प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने दीपावली को चलने वाली अंतिम मेट्रो के समय में संशोधन करने का फैसला किया है.

अब अंतिम मेट्रो सेवा आठ बजे शाम के बजाय रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी.
       
प्रवक्ता के अनुसार, \'सभी टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे अंतिम मेट्रो चलेगी. यह निर्णय एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी लागू होगा. आम तौर पर मेट्रो सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक चलती है\'.
       
प्रत्येक साल दीपावली पर रात 10 बजे तक ही अंतिम मेट्रो सेवा उपलब्ध रहती थी. लेकिन इस बार इसका समय कम करके शाम आठ बजे तक कर दिया गया था.
       
दिलशाद गार्डन, रिठाला, जहांगीरपुरी, हुड्डा सिटी सेंटर, नोएडा सिटी सेंटर, द्वारका सेक्टर 21, वेशाली, कीर्तिनगर, इन्द्रलोक, मुंडका,
केन्द्रीय सचिवालय, मंडी हाउस और बदरपुर टर्मिनल स्टेशन हैं.

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नई दिल्ली द्वारका सेक्टर 21 टर्मिनल स्टेशन है.
      
दीपावली के दिन सभी रेल लाइनों पर सुबह छह बजे से और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सुबह 04.45 बजे से मेट्रो रेल की सेवा शुरू हो जायेगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment