निगम के 11 कर्मी निलंबित, 11 पर भारी जुर्माना

Last Updated 22 Oct 2014 06:25:53 AM IST

स्वच्छता अभियान में लापरवाही बरतने पर दक्षिणी दिल्ली निगम के 22 कर्मचारियों पर गाज गिरी है.


दक्षिणी दिल्ली निगमायुक्त मनीष गुप्ता (फाइल फोटो)

सतर्कता विभाग की रिपोर्ट के आधार पर निगमायुक्त मनीष गुप्ता ने 11 कर्मचारियों को निलंबित किया है, जबकि 11 कर्मचारियों पर भारी जुर्माना लगाया है.

दक्षिणी दिल्ली निगम के आयुक्त ने मंगलवार को सख्त लहजे में कहा है कि सफाई अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दीपावली और छठ के मौके पर विशेष सफाई व्यवस्था रखनी है. नागरिकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा है कि गंदगी की शिकायत ऑनलाइन व मोबाइल एप एमसीडी थर्ड आई पर कर सकते हैं.

निलंबित किए गए कर्मचारी: पश्चिमी जोन के वार्ड नंबर 101 बसई दारापुर में तैनात सेनेटरी गाइड रमेश, भगवान दास, सहायक सफाई निरीक्षक रणबीर सिंह, सुमित रंजन, गुलाब सिंह व वार्ड नंबर 102 रघुवीर नगर के सहायक सफाई निरीक्षक ओमप्रकाश और अजरुन को निलंबित किया गया है. दक्षिणी जोन के वार्ड नंबर 161 मालवीय नगर के सफाई निरीक्षक अनिल शेट्टी, वार्ड नंबर 172 किशनगढ़ के सफाई निरीक्षक सतेन्दर कुमार को भी निलंबित किया गया है, जबकि नजफगढ़ जोन वार्ड नंबर 147 महावीर एनक्लेव के सहायक सफाई निरीक्षक सत्यप्रकाश को निलंबित किया गया है. मध्य जोन के वार्ड नंबर 153 दरियागंज में तैनात सहायक सफाई निरीक्षक बिजेन्द्र कुमार को भी निलंबित किया गया है.

जुर्माने से दंडित: पश्चिमी जोन के वार्ड नंबर 101 बसई दारापुर में तैनात सेनेटरी गाइड जगमोहन व वार्ड नंबर 102 रघुवीर नगर में तैनात सहायक सफाई निरीक्षक सतवीर सिंह पर जुर्माना लगाया गया है. दक्षिणी जोन के वार्ड नंबर 161 मालवीय नगर में तैनात सहायक सफाई निरीक्षक केके शर्मा व महेन्द्र सिंह के अलावा सेनेटरी गाइड हरीलाल पर जुर्माना लगाया गया है. इसी जोन के वार्ड नंबर 172 किशनगढ़ में तैनात सहायक सफाई निरीक्षक विजय व अजय कुमार पर भी गाज गिरी है. मध्य जोन के वार्ड नंबर 153 दरियागंज में तैनात सहायक सफाई निरीक्षक कृष्णपाल सिंह व अनीश यादव के अलावा सेनेटरी गाइड सुरेश लाल व प्रदीप कुमार पर भी जुर्माना लगाया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment