दोहरी जीत के बाद दिल्ली बीजेपी नए सिरे से चुनाव के लिए तैयार

Last Updated 19 Oct 2014 05:22:24 PM IST

महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी को मिली जीत से उत्साहित दिल्ली प्रदेश बीजेपी ने 'मोदी लहर' पर भरोसा करते हुए कहा कि वह दिल्ली में नए सिरे से चुनाव कराए जाने की मांग करेगी.


दिल्ली में चुनाव के लिए तैयार बीजेपी! (फाइल फोटो)

दिल्ली बीजेपी के महासचिव और सांसद रमेश बिधुड़ी ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों के नतीजों ने साबित कर दिया है कि बीजेपी का समर्थन कम नहीं हो रहा है और यदि दिल्ली में फिर से चुनाव होता है तो पार्टी को स्पष्ट जनादेश मिलेगा.
   
बिधुड़ी ने कहा, ‘‘यथाशीघ्र हम नए सिरे से चुनाव के लिए तैयार हैं. हम जल्द चुनाव कराए जाने की मांग करेंगे. देश में मोदी लहर जारी है और यदि दिल्ली में दोबारा चुनाव होता है तो बीजेपी भारी बहुमत के साथ सत्ता में आएगी’’.
   
उन्होंने कहा कि पार्टी ने पिछले साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से अपना जनाधार मजबूत किया है और शहर में पार्टी के ज्यादातर कार्यकर्ता दोबारा होने वाले चुनाव का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
   
यह पूछे जाने पर कि यदि उप राज्यपाल नजीब जंग उसे सरकार गठन करने का न्योता देते हैं तो बीजेपी का क्या रूख होगा, उन्होंने कहा कि पार्टी सत्ता की भागदौड़ थामने के लिए किसी गलत तरीके को नहीं अपनाएगी.
   
बिधुड़ी ने कहा, ‘‘हम सरकार गठन के किसी भी प्रस्ताव को अस्वीकार कर देंगे और शीघ्र चुनाव कराए जाने की मांग करेंगे. यदि पड़ोसी हरियाणा में पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल सकता है तो हमें यहां चुनाव मैदान में क्यों नहीं उतरना चाहिए’’.

उप राज्यपाल ने पिछले महीने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को एक रिपोर्ट भेजकर दिल्ली में सरकार गठन के लिए बीजेपी को आमंत्रित करने की इजाजत मांगी थी.
    
रिपोर्ट में नजीब जंग ने राजनीतिक स्थिति का विस्तृत विश्लेषण किया था और शहर में एक निर्वाचित सरकार की जरूरत का जिक्र  किया था जहां 17 फरवरी से राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है.

दरअसल, आम आदमी पार्टी ने 49 दिन के शासन के बाद इस्तीफा दे दिया था.
    
उप राज्यपाल के पत्र का दिवाली के बाद केंद्र द्वारा जवाब दिए जाने की संभावना है. हालांकि, बीजेपी यह कहती आ रही है कि उप राज्यपाल से आमंत्रण मिलने के बाद दिल्ली में सरकार गठन के बारे में वह कोई फैसला करेगी.
    
बीजेपी में मौजूद सूत्रों ने बताया कि कई केंद्रीय नेता और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जोड़तोड़ कर सरकार बनाने के पक्ष में नहीं हैं और राज्य नेतृत्व को चुनाव के लिए तैयार होने का संकेत दिया है.
    
जंग ने मुखर्जी को भेजी गई अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चूंकि दिल्ली में सरकार गठन के लिए किसी भी पार्टी ने दावा नहीं किया है इसलिए बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जा सकता है क्योंकि विधानसभा में वह सबसे बड़ी पार्टी है.
    
उप राज्यपाल ने कहा है कि नए सिरे से चुनाव कराने से पहले निर्वाचित सरकार के गठन के लिए सारी संभावनाओं को तलाशना चाहिए.
    
फिलहाल, विधानसभा में बीजेपी के पास अपने सहयोगी अकाली दल के एक विधायक के साथ 29 सदस्य हैं और उसे सदन में बहुमत साबित करने के लिए पांच और विधायकों से समर्थन की जरूरत होगी.
    
पिछले साल दिसंबर में हुए चुनाव के बाद पार्टी 70 सदस्यीय विधानसभा में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी.

विधानसभा चुनाव में सहयोगी पार्टी अकाली दल सहित बीजेपी ने 32 सीटों पर जीत हासिल की थी.

70 सदस्यीय विधानसभा में वह सामान्य बहुमत से सिर्फ चार सीट दूर थी और उसने यह कहते हुए सरकार बनाने से इनकार कर दिया था कि उसके पास संख्या बल नहीं है और वह सत्ता में आने के लिए किसी अनुचित तरीके का सहारा नहीं लेगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment