गुरुवार को दो स्टेशनों पर सीमित किया जाएगा मेट्रो ट्रेन का परिचालन

Last Updated 01 Oct 2014 09:41:07 PM IST

जहांगीरपुरी-हुडा सिटी सेंटर लाइन के दो स्टेशनों केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन पर दिल्ली मेट्रो का परिचालन गुरुवार को थोड़े वक्त के लिए सुरक्षा कारणों से सीमित कर दिया जाएगा.


दो मेट्रो स्टेशनों पर सीमित होगा परिचालन (फाइल फोटो)

डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस की सलाह के मुताबिक केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन पर दो अक्टूबर को थोड़े समय के लिए सेवा सीमित की जाएगी. इन स्टेशनों के आसपास सुबह नौ बजे राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री और वीवीआईपी की उपस्थिति के कारण किया जाएगा’’.
     
इस दोनों स्टेशनों से यात्रियों को सुबह सवा सात बजे से सुबह पौने आठ बजे केवल निकलने की अनुमति होगी और इस समय में किसी यात्री को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
     
दयाल ने कहा कि दोनों स्टेशनों पर सुबह पौने आठ बजे से सुबह दस बजकर पांच मिनट तक किसी भी यात्री को प्रवेश करने या निकलने की अनुमति नहीं होगी क्योंकि दोनों स्टेशनों पर कोई ट्रेन नहीं रूकेगी.
     
इस दौरान लाइन 2 (जहांगीरपुरी से हुडा सिटी सेंटर) और लाइन 6 (केंद्रीय सचिवालय से बदरपुर) पर स्टेशनों की इंटरचेंज सुविधा भी नहीं रहेगी.
     
बहरहाल लाइन 2 और लाइन 6 के यात्रियों के लिए मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर इंटरचेंज सुविधा हासिल होगी.
     
बाकी लाइनों पर पूरे दिन ट्रेन सेवा सामान्य रहेगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment