सेंधमारी में इंजीनियर व एडवोकेट का बेटा गिरफ्तार

Last Updated 21 Sep 2014 05:20:47 AM IST

लूटपाट व सेंधमारी की वारदात में शामिल तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.


सेंधमारी में इंजीनियर व एडवोकेट का बेटा गिरफ्तार

मुलजिमों की पहचान संजय, करन व सूरज के तौर पर हुई है. इनमें एक युवक एडवोकेट का बेटा है, जो एक संस्थान से हार्डवेयर इंजीनियरिंग कर चुका है. पुलिस ने इनके पास से 49 मोबाइल, एयर गन, लोहे की राड एवं लग्जरी कार बरामद की है.

इनके पकड़े जाने पर पुलिस ने सेंधमारी की 12 वारदातें सुलझा लेने का दावा किया है.

पश्चिम जिला अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रणवीर सिंह ने बताया तीनों मुलजिम विकास नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनमें सूरज डीयू पत्राचार से बीकॉम की पढ़ाई करने के बाद हार्डवेयर इंजीनियरिंग का कोर्स भी कर चुका है. उसके पिता एडवोकेट हैं.

यह संजय के सम्पर्क में आकर अपराधिक वारदातों में शामिल हो गया. तीन अगस्त को सी-2 जनकपुरी इलाके में सेंधमारी की वारदात हुई थी.

वारदात के दौरान बदमाश गोल्ड चेन, लैपटाप, मोबाइल व 15 हजार कैश ले गए. घटना की बाबत जनकपुरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.

पुलिस ने मामले की तहकीकात कर संजय नाम के आरोपी को दबोच लिया. उसने पूछताछ में अपने दो साथियों के नाम का खुलासा किया जिसके बाद वे भी गिरफ्तार कर लिए गए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment