दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने फ्लाईओवर से कूदकर की खुदकुशी की कोशिश, हालत गंभीर

Last Updated 30 Aug 2014 06:43:40 AM IST

दो दिन पहले उत्तरी दिल्ली में एक फ्लाईओवर से कूदकर खुदकुशी की कोशिश करने वाला दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल एक अस्पताल में गंभीर हालत में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है.


दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने की खुदकुशी की कोशिश (फाइल फोटो)

घटना बुधवार शाम की है जब पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास थाने में पदस्थ अनिल नामक कांस्टेबल ने कश्मीरी गेट के पास यमुना बाजार फ्लाईओवर से छलांग लगा ली.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘उसके इस कदम से पहले उसे एक महिला समेत दो दोस्तों के साथ एक ऑटो-रिक्शा में देखा गया था.’’

जब ऑटो-रिक्शा फ्लाईओवर के बीच में पहुंचा तो अनिल ने ड्राइवर से रकने को कहा. उसने ऑटो से बाहर आकर एक सैकंड के लिए इंतजार किया और फिर कूद गया.

उसके साथियों ने पीसीआर को फोन किया. मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गयी.

पीसीआर वाहन ने उसे बाड़ा हिंदू राव अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है.

पुलिस अनिल के इस कदम की वजह नहीं पता लगा पाई है क्योंकि उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.

अधिकारी ने बताया कि अनिल अभी बयान देने की हालत में नहीं है और जब वह बोल सकेगा, उसके बाद ही कारण पता चलेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment