दिल्ली के अस्पताल परिसर में थूकने वालों की खैर नहीं, लग सकता है जुर्माना

Last Updated 29 Aug 2014 07:54:30 PM IST

दिल्ली में जल्द ही अस्पताल इमारतों और परिसरों में थूकने पर जुर्माना लग सकता है.


अस्पताल परिसर में थूका, तो लगेगा जुर्माना! (फाइल फोटो)

शुक्रवार को लोकनायक अस्पताल के दौरे के दौरान दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने कहा कि अस्पताल अधिकारियों को अस्पताल के भीतर गंदगी करने वालों पर जुर्माना लगाने का अधिकार प्रदान किया जाएगा.
     
उप राज्यपाल भवन के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इस मुद्दे को अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के साथ उठाया गया था जिन्होंने बरामदे को साफ रखने में आने वाली दिक्कतों के बारे में बात की क्योंकि आगंतुक कोनों में थूक देते हैं’’.
     
उन्होंने कहा, ‘‘इस समस्या को नियंत्रित करने के लिए उन्होंने अनुरोध किया कि अस्पताल अधिकारियों को ऐसे आगंतुकों पर जुर्माना लगाने का अधिकार होना चाहिए. उप राज्यपाल ने भरोसा दिया कि इस मुद्दे पर गौर किया जाएगा’’.
     
जंग ने लोगों से दीवारों पर नहीं थूकने और अस्पताल अधिकारियों को अस्पताल परिसर को स्वच्छ रखने में मदद करने की अपील की.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment