नीति आयोग ने जारी किया शिवराज का पोल खोल रिपोर्ट कार्ड : कमल नाथ

Last Updated 17 Sep 2023 12:44:15 PM IST

नीति आयोग द्वारा जारी किए गए गरीबी के आंकड़ों को लेकर कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमल नाथ (Kamal Nath) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि नीति आयोग ने भाजपा सरकार और शिवराज सिंह चौहान के 18 साल का पोल खोल रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया है, जिसमें मध्य प्रदेश टॉप पांच गरीबों वाले राज्य में शामिल है।


कमल नाथ एवं शिवराज सिंह चौहान

कमलनाथ ने नीति आयोग का गरीबों को लेकर देशव्यापी रिपोर्ट के आधार पर जारी ब्यौरे का नक्शा साझा करते हुए ट्वीट किया और लिखा है, "मध्यप्रदेश में 18 साल की भाजपाई सरकार और उसके मुखिया शिवराज जी का ‘पोल खोल रिपोर्ट कार्ड‘ नीति आयोग ने दिया। भाजपा सरकार के तथाकथित और स्व-घोषित विकास के अमृतकाल में मध्यप्रदेश का नाम देश के सर्वाधिक गरीबों वाले टॉप 5 राज्यों में भी शामिल है।"

उन्होंने आगे कहा, "भ्रष्टाचार के ‘रेट कार्ड‘ से चल रही भाजपाई शिवराज सरकार का ‘चौपट रिपोर्ट कार्ड‘ जनता जनार्दन के सामने फिर आ गया। मध्यप्रदेश की जनता चौपट भाजपा सरकार को 2018 की तरह गाजे बाजे से फिर इस बार विदा करने को तत्पर है और खुशहाली वाली कांग्रेस सरकार के पक्ष में एक तरफा बहुमत देकर सौदागर भाजपा और सौदागर नेताओं को 2020 के सत्ता हथियाने के छल कपट का करारा जवाब देगी। कांग्रेस का एक संदेश, बनायेंगे खुशहाल मध्यप्रदेश।"

ज्ञात हो कि भाजपा ने पिछले दिनों रिपोर्ट कार्ड जारी कर प्रदेश की बदलती तस्वीर का ब्यौरा दिया था। उसी को लेकर कमल नाथ ने तंज कसा है। इसके लिए उन्होंने नीति आयोग की रिपोर्ट का सहारा लिया है।

कौन-कौन से राज्य हैं गरीब

गरीबों को लेकर नीति आयोग ने जो रिपोर्ट जारी की है, उसके मुताबिक इस मामले में मध्य प्रदेश पहले पांच राज्यों में है, जहां सबसे ज्यादा गरीब हैं। मध्य प्रदेश से बुरा हाल बिहार, झारखंड, मेघालय और उत्तर प्रदेश का है।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment