Madhya Pradesh: मुरैना में सेफ्टी टैंक की सफाई करने उतरे तीन भाईयों सहित 5 मजदूरों की मौत, CM शिवराज ने जताया दुख

Last Updated 30 Aug 2023 03:27:51 PM IST

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की एक फैक्ट्री के टैंक की सफाई के लिए उतरे पांच मजदूरों की जहरीली गैस के रिसाव से मौत हो गई। इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया है।


मिली जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के धनेला गांव में साक्षी फूड प्रोडक्ट्स नाम की एक कंपनी है। कंपनी खाद्य पदार्थों का निर्माण करती है।

रक्षाबंधन के मौके पर इस फैक्ट्री के एक टैंक की सफाई कराई जा रही थी। इसके चलते टैंक में एक मजदूर उतरा था और वह काफी देर तक बाहर नहीं निकला।

उसके बाद एक-एक कर चार और मजदूर टैंक में उतरे और पांचों मजदूर काफी देर तक टैंक से बाहर नहीं निकले।

मजदूरों के काफी देर तक बाहर न आने पर फैक्ट्री में तैनात अन्य लोगों को चिंता हुई और उन मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश हुई तो पता चला कि टैंक के अंदर उतरे पांचों मजदूर बेहोशी की हालत में पड़े हैं।

सभी को निकालकर अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में तीन भाई और दो अन्य बताए जा रहे हैं।

बताया गया है कि जिस टैंक में सफाई के लिए मजदूर उतरे थे, उसमें पपीते को इकट्ठा कर रखा गया था, जिससे चेरी बनाई जाना थी। आशंका इस बात की है कि शायद किसी जहरीली गैस का रिसाव हुआ, जिससे मजदूर बेहोश हुए और उनकी दम घुटने से मौत हो गई।

इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मुरैना के ग्राम धनेला में जहरीली गैस के रिसाव से हुई दुर्घटना से हृदय व्यथित है।

दुःख की इस विकट परिस्थिति में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने तथा परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।
 

आईएएनएस
मुरैना/भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment