सिख दंगों को लेकर MP बीजेपी अध्यक्ष का हमला- सज्जन, जगदीश के बाद अब कमलनाथ की बारी

Last Updated 21 May 2023 01:10:36 PM IST

सिख दंगों के आरोप पत्र में पूर्व मंत्री जगदीश टाइटलर का नाम आने के बाद भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला है।


उन्होंने कहा है कि इस मामले में अब अगला नाम कमलनाथ का होगा। कटनी पहुंचे प्रवास पर शर्मा ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, "भारत के अंदर ऐसा घटनाक्रम हुआ जो पूरे भारत को झकझोर देता है। 1984 के सिख दंगों में एक नहीं हजारों लोगों की नृशंस हत्याएं की गई।"

उन्होंने आगे कहा कि सिख दंगों को लेकर आयोग बनाया गया था। उस आयोग की रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई की जांच में एक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिन्होंने दंगों को भड़काया था, वह सज्जन कुमार जेल के अंदर हैं। दूसरे जगदीश टाइटलर हैं, जो नेता कम, गुंडों की भूमिका में ज्यादा है। सीबीआई ने उनके खिलाफ चार्जशीट पेश की है। जल्द ही जेल के सीखचों में होंगे।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शर्मा ने कहा मैं जरूर यह बात कहना चाहता हूं कि इन्हीं दंगों के आरोप में संदिग्ध, जिनके ऊपर आरोप है वह है मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ। उनके हाथ 84 के दंगों के खून में सने हुए होने के आरोप हैं। जल्दी ही उनके ऊपर जो आरोप हैं वह तय होंगे।

शर्मा ने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा, आज कमलनाथ मध्य प्रदेश के अंदर जो झूठ छल कपट भ्रम फैलाने का प्रयास करते हैं, वह राज्य की जनता देख रही है। सिख दंगों के सामने आ रहे फैसलों से उन लोगों के लिए जिनके परिवार जनों की हत्या कर दी गई थे, उनके मन को आज सुकून होगा कि दो लोग तो अब जेल के अंदर पहुंच रहे हैं..तीसरे की तैयारी है।

आईएननस
कटनी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment