MP: बैतूल में गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन पर CM शिवराज की भी नजर

Last Updated 07 Dec 2022 12:50:16 PM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मंगलवार की शाम को बोरवेल के गडढ़े में गिरे आठ वर्षीय तन्मय को बचाने का अभियान जारी है। इस अभियान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी नजर है।


ज्ञात हो कि जिले के आठनेर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम मांडवी में एक सप्ताह पूर्व सुनील दियावार ने बोरवेल के लिए गडढा कराया था, जिसमें मंगलवार शाम पांच बजे उनका बेटा तन्मय (8) गिर गया। तन्मय को सुरक्षित निकालने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सहित एसडीईआरएफ की टीम राहत व बचाव कार्य में लगी हुई है।

म्ंगलवार की शाम को बच्चे के बोरवेल के गडढे में गिरने के बाद से राहत और बचाव कार्य जारी है। लगभग 20 घंटे से ज्यादा का वक्त गुजर गया है, मगर अब तक बच्चे के करीब पहुंचने में सफलता नहीं मिली हैं। वहीं बच्चे की हरकत पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगा है और ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।

राज्य के मुख्यमंत्री चौहान भी इस रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रखे हुए है। मुख्यमंत्री ने सीएमओ सहित स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के दिए निर्देश देते हुए बताया है कि रेस्क्यू टीम बच्चे को सुरक्षित बचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

मुख्यमंत्री के अनुसार सुबह तक लगभग 30 से 35 फुट तक खुदाई हुई, एसडीईआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद, तन्मय को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है, पूरी रात मौके पर जिला कलेक्टर, एसपी रहे मौजूद।
 

आईएएनएस
बैतूल/भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment