भोपाल: उमा भारती ने शराब की दुकान पहुंच कर किया हंगामा, कुर्सी डालकर बैठीं, बोलीं- शराब माफिया से मुझे जान का खतरा

Last Updated 18 Oct 2022 11:33:56 AM IST

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती को आशंका है कि उन पर शराब माफिया हमला भी करा सकते हैं।


उमा भारती (फाइल फोटो)

राज्य में शराबबंदी की मांग करती आ रही उमा भारती के तेवर लगातार तल्ख बने हुए हैं। इसी क्रम में वे सोमवार को राजधानी के अयोध्या बाईपास पर स्थित एक शराब अहाते पर पहुंची और वहां लगाए गए पर्दे को हटवाया। इतना ही नहीं वे उस दुकान के सामने धरने पर बैठ गई।

उमा भारती का कहना है कि, "अयोध्या बायपास कि जिस दुकान के सामने मैं पहुंची वहां 40 साल पुराने हनुमान जी, दुर्गा जी के मंदिर बने हैं। पिछले छह माह से सरकार से इस दुकान को बंद करने की बात कह रही हूं। सितंबर में दुकान बंद हुई और तीन दिन में ही वह न्यायालय से स्टे लेकर आ गया, इससे मुझे बहुत तकलीफ थी, मैं सात नवंबर का इंतजार नहीं कर सकती, मैं यहां आई तो पता चला कि पूरे मध्यप्रदेश में किसी अहाते की अनुमति नहीं है। ऐसे स्थान पर जहां मंदिर बने हैं वहीं शराब पिलाई जा रही है। कम से कम इसे तो बंद कर दिया जाए।"

ज्ञात हो कि उमा भारती लगातार शराबबंदी की मांग करती आ रही हैं। इतना ही नहीं वे आगामी सात नवंबर से एक यात्रा पर निकलने वाली हैं, जिसमें भी शराब दुकानों के आगे चौपाल लगाएंगी और रात्रि विश्राम भी नदी किनारे, मंदिर, धर्मशाला, पेड़ आदि के नीचे करने वाली हैं।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment