मध्य प्रदेश में युवक कांग्रेस के 20 पदाधिकारी निलंबित

Last Updated 10 May 2017 05:54:28 PM IST

मध्य प्रदेश में युवक कांग्रेस की बैठकों में उपस्थित न रहने और संगठन की ओर से जारी नोटिस का जवाब न देने पर 20 पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.


(फाइल फोटो)

इनमें छह लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष और 14 अन्य प्रदेश पदाधिकारी शामिल हैं. युवक कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार, संगठन की भोपाल में हुई दो बैठकों में अनुपस्थित रहे पदाधिकारियों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन इन पदाधिकारियों ने तय समय सीमा के भीतर जवाब नहीं भेजा, जिस पर युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल चौधरी के संयुक्त निर्देश पर मंगलवार को 20 पदाधिकारियों को 15 दिनों के लिए निलंबित किया गया है.



संगठन ने जिन पदाधिकारियों को निलंबित किया है, उनमें छह लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष अंकेश हजारी, आशुतोष दीक्षित, राजदीपसिंह मोनू, अभिनव चौरसिया, लोमहर्ष बिसेन, लवलेश राठौर हैं.

निलंबित अन्य पदाधिकारियों में अभिषेक यादव, अभय प्रताप सिंह ठाकुर, छाया मोरे, दिलीप चौकीकार, गगन घेंघट, गिर्राजसिंह गुर्जर, इरशाद पठान, क्षितिज लुंबा, मुनेन्द्र भदौरिया, संगीता चंदेल, सैयद ताहिर अली, श्यामलाल मालवीय, सोमराज नरवरिया और नितिन गर्ग हैं.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment