शिवराज ने ट्रेन विस्फोट की जांच के निर्देश दिए

Last Updated 07 Mar 2017 06:02:17 PM IST

मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर गाड़ी के एक डिब्बे में हुए विस्फोट की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांच के निर्देश दिए हैं. साथ ही विस्फोट में घायल हुए लोगों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री चौहान ने पुलिस महानिदेशक, फॉरेंसिक साइंस, एसटीएफ और एटीएस के अधिकारियों को दल सहित तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने और जांच के निर्देश दिए. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच भी गए हैं.

उन्होंने सामान्य घायलों को 25 हजार रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की. साथ ही घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए.



ज्ञात हो कि मंगलवार की सुबह भोपाल से उज्जैन जा रही पैसेंजर गाड़ी संख्या 59320 के शाजापुर जिले के जबड़ी रेलवे स्टेशन से निकलते ही एक डिब्बे में धमाका हुआ. धमाके में आठ यात्री घायल हुए हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment