ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

Last Updated 27 Jan 2017 04:34:44 PM IST

मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में गुरुवार की रात तेज आंधी के साथ हुई ओलावृष्टि ने बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान पहुंचाया.


(फाइल फोटो)

मौसम विभाग के अनुसार, ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के भिंड, मुरैना जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई और ओले गिरे.

इसके चलते सरसों और गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है. मुरैना जिले में तेज आंधी और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे करने के प्रशासन ने निर्देश जारी कर दिए हैं.



नुकसान की सर्वे रिपोर्ट अगले दो दिनों में पेश करने को कहा गया है, ताकि प्रभावितों की मदद की जा सके.

इसी तरह भिंड जिले के लहार, आलमपुर, दबोह, गोहद आदि स्थानों पर भी बारिश हुई और ओले गिरे. इससे फसलों को भारी नुकसान हुआ.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment